75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 4 छात्रों को मिला स्कूटी पुरस्कार
जनवरी माह में शासकीय हाई स्कूल मारोरा खालसा विद्यालय के प्राचार्य मानसिंह जाटव, शिक्षक गिरजेश राठौर, बृजबल्लभ शुक्ला, दिनेश धाकड़, महेंद्र महावर, पदम प्रसाद वर्मा, केवलिया राम जाटव, सचिन त्यागी, श्रीमती पूजा पांडे, रामदास सहित पूरे स्टाफ ने घोषणा की थी कि जो छात्र 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाएगा, उसे स्कूटी दी जाएगी। यह कोई औपचारिक घोषणा नहीं, बल्कि शिक्षकों का व्यक्तिगत वादा था और आज 15 अगस्त को इसे पूरा किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में छात्रों के माता-पिता, गांव के सरपंच और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। जब मेहनत और लगन के प्रतीक इन चार छात्रों को स्कूटी की चाबियां सौंपी गईं, तो पूरे गांव में गर्व और उत्साह का माहौल बन गया। यह पहल साबित करती है कि यदि शिक्षक संकल्प लें तो शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि वह सपनों को हकीकत में बदल देती है।