प्रेस क्लब शिवपुरी में नई ऊर्जा का संचार, संरक्षक प्रमोद भार्गव के जन्मदिवस पर वर्किंग कमेटी का गठन

MP DARPAN
0



शिवपुरी।
प्रेस क्लब शिवपुरी ने अपने संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव का जन्मदिवस उनके निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर एक विशेष बैठक आयोजित कर वर्किंग कमेटी का गठन किया गया।

बैठक में तय किया गया कि अगले माह प्रेस क्लब शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसका विषय पत्रकारिता में कम होती संवेदनशीलता होगा। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित करने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली द्वारा किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। संरक्षक प्रमोद भार्गव के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष अनुपम शुक्ला और कार्यकारी अध्यक्ष राकेश शर्मा की सहमति से गठित वर्किंग कमेटी में संयुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र भुल्ले, उपाध्यक्ष फरमान अली, विपिन शुक्ला, ब्रजेश तोमर, आरती जैन, कोषाध्यक्ष संजय ढींगरा, महामंत्री मुकेश जेन, रंजीत गुप्ता, सह सचिव राज कुमार शर्मा, लालू शर्मा, नरेश कुशवाह एवं कार्यकारिणी सदस्य तपन अरोरा, नेपाल सिंह, मनोज भार्गव, वीरेंद्र चौधरी शामिल हैं। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकारों के हितों के लिए सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top