राज्यपाल ने बूढ़दा में आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

MP DARPAN
0




शिवपुरी।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने शिवपुरी भ्रमण में पोहरी के ग्राम बूढ़दा में भ्रमण किया और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र शासकीय विद्यालय, आयुष्मान आरोग्यधाम उपस्वास्थ्य केंद्र  और पीएम जनमन कॉलोनी का निरीक्षण किया। 

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों का वजन भी कराया और निर्देश दिए हैं कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जाए। बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। बच्चों को बिस्किट और फल वितरण किए। उन्होंने शासकीय विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद किया। स्कूल में व्यवस्थाएं देखी और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। हमारे स्कूलों में ऐसी शिक्षा दी जाए कि बच्चे बड़े होकर नाम रोशन करें। स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं से चर्चा की और स्वास्थ्य सुविधाओं और दवा वितरण के बारे में जानकारी ली। मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि मोबाइल मेडिकल यूनिट गांव गांव का भ्रमण करें और ऐसे दूर दराज के गांव जहां लोग तुरंत स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। हमें टीवी मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करना है। यदि किसी में भी लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत उनकी टीवी की जांच कराएं और इलाज शुरू करें। इसके अलावा शिविर लगाने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व टुंडाराम गर्ग को पुष्पांजलि अर्पित की 


राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पोहरी के ग्राम बूढ़दा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व टुंडाराम जी गर्ग की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय टुंडाराम गर्ग बूढ़दा के कृषक परिवार से थे। स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित होकर उन्होंने भी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। लगातार अन्य लोगों को भी स्वतंत्रता के लिए जागृत करते रहे। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात अपने ग्राम बूढ़दा जाकर निवास किया और वर्ष 1996 में उनका स्वर्गवास हो गया। वर्ष 2012 में भारत सरकार द्वारा उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए स्वतंत्रता सेनानी घोषित किया गया। राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने बूढ़दा पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पार्क में वृक्षारोपण भी किया और कहा सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाना है, तभी हम आगे की पीढ़ी को अच्छा वातावरण दे सकेंगे। हेलीपैड पर ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने अगुवाई की। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वन मंडलाधिकारी सुधांशु यादव, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी उपस्थित रहे। पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top