शिवपुरी। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के लिए लर्निंग लायसेंस शिविर लगाया जा रहा है। इसी के तहत आज हैप्पीडेज स्कूल में लर्निंग शिविर लगाकर यातायात नियमों को बताकर बच्चों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनवाने के लिए विद्यार्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज लाने की सलाह दी, जिसमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर शामिल है।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना कुशवाहा ने बताया कि इन दिनों सड़क सुरक्षा माह चल रहा है और अधिकतर देखने में आता है कि बच्चे बिना लायसेंस और हेलमेट के वाहन चलाते हैं। जिस कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तर होती जा रही है। इसी के तहत परिवहन विभाग शिवपुरी द्वारा स्कूली में जाकर लर्निंग लायसेंस शिविर लगाया जा रहा है जहां बच्चों को लायसेंस एवं सांकेतिक चिन्ह दाएं, बांए, अंधा मोड़ों पर कैसे गाडिय़ां चलाने सहित अन्य बारीकियों को भी समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को परिवहन विभाग की ओर से सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है। इसकी वैधता अवधि १८० दिन या ६ महीने होती है. वहीं, वाहन चालकों को परिवहन विभाग की ओर से लर्निंग लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद परमानेंट या पक्का लाइसेंस दिया जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस सुविधा का फायदा उठा सकें। ये पहल युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है।