शिवपुरी। अगर आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं, तो जरा संभल जाइए. दरअसल अब शिवपुरी पुलिस सीसीटीवी से सब देख रही है। इसके बदले आपकी जेब भी खाली हो सकती है। पुलिस अधीक्षक ने आज अपील कर चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन लोगों की पिक्चर को सार्वजनिक किया है जो वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। ना सिर्फ वाहन चालक स्वयं की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि सामने के व्यक्ति से टकरा जाते हैं और जिसकी कोई गलती नहीं है उसकी सुरक्षा और सेफ्टी को खतरे में डालते हैं। जो वीडियो फुटेज जारी कर रहे हैं जिसमें शहर के कई लोग मोबाइल से बात कर रहे हैं। यह विधि विरुद्ध है और आपकी सुरक्षा और सेफ्टी के लिए ठीक नहीं है। अगर कोई अर्जेन्ट कॉल आता है तो गाड़ी को साइट में खड़ा कर बात कीजिए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है या नियमों का पालन नहीं करता है या दूसरों की सुरक्षा सेफ्टी का ध्यान नहीं रखता है तो ऐसे वाहन चालाकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।