लोकायुक्त पुलिस ने पिछोर में पटवारी को 23 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

MP DARPAN
0

नामांतरण के एवज में मांगी थी रिश्वत 


शिवपुरी।
लोकायुक्त की टीम ने आज पिछोर की हनुमान बाग कॉलोनी में रहने वाले पटवारी दिग्विजय सिंह को 23 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं उसके साथी पटवारी प्रहलाद वर्मा को भी राउंडअप किया गया है। पटवारी ने शिकायतकर्ता से नामांतरण कराने के लिए रिश्वत मांगी थी।  

जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के छिरवाहा गांव का फरियादी शंकर सिंह लोधी जमीन के नामांतरण करवाने के लिए कई दिनों से पटवारी दिग्विजय सिंह के चक्कर लगा रहा था। पटवारी ने शंकर सिंह लोधी से नामांतरण करवाने के एवज में 40 हजार की मांग की थी जिस पर पीडि़त ने बताया कि 25 हजार रुपए में बात हो गई थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने लोकायुक्त ग्वालियर में दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद शंकर ने पटवारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी और 2 हजार रुपए पटवारी को दिए थे। इसके बाद आज लोकायुक्त टीम ने पीडि़त को पटवारी के पास भेजा और पटवारी को 23 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया। पटवारी दिग्विजय सिंह ने अपने साथी पटवारी को वह पैसे थमा दिए थे जिस पर लोकायुक्त दूसरे पटवारी को भी जांच के घेरे में लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top