शिवपुरी। आबकारी विभाग शिवपुरी द्वारा जिले में अवैध मदिरा बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार छापामार कार्रवाईयां की जा रही है। इसी के चलते आबकारी उप निरीक्षक करैरा द्वारा 11 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर 44.23 लीटर देशी मदिर के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु सतत् कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में 27 फरवरी को वृत्त करैरा क्षेत्रांतर्गत आबकारी उपनिरीक्षक नीरज त्रिवेदी द्वारा ग्राम तिघरिया, भटउआ, बलेहरा, पाली, कुलवारा, साखनौर, कनावदा, कुलवारा डेरा, निवोदा डेरा, लिलवारा डेरा एवं बलेरा में दबिश दी, जहां कुल 44.34 लीटर देशी मदिरा प्लेन/हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 11 स्थानों पर छापामार कार्यवाहियों में कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध विक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।