डीआईजी अमित सांघी ने किया परेड एवं पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण, सुनीं पुलिसकर्मियों की समस्याएं

MP DARPAN
0

अपराधों से निपटने के लिए स्वयं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने एवं नवीन तकनीक अपनाने के दिए निर्देश


शिवपुरी।
ग्वालियर डीआईडी अमित सांघी आज शिवपुरी पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस परेड एवं पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सभी एसडीओपी उपस्थित थे। 

आज डीआईजी अमित सांघी वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे आए और उन्होंने एसपी अमन सिंह राठौड़ के साथ पुलिस परेड ग्राउण्ड पर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात डीआईजी श्री सांघी पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने लाइन का निरीक्षण कर वहां आयोजित सैनिक सम्मेलन के माध्यम से पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं को सुन कर तत्काल समाधान किया गया। सम्मेलन के दौरान कई रचनात्मक सुझाव पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिन्हें क्रियान्वयन हेतु पुलिस मुख्यालय भेजे जाने के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर डीआईजी पुलिस कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए वर्तमान तकनीकी परिदृश्य में सायबर अपराधों जैसे तकनीक आधारित अपराधों से निपटने के लिये हमेशा सीखते रहने की प्रक्रिया के तहत खुद को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने एवं तकनीक से डरने के बजाये उसे अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। साथ ही जिले में लूट एवं एनडीपीएस के अपराधियों को पकडऩे में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। जिनमें पोहरी एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया, पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई को 634 किलो गांजा पकडऩे के लिए, सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे को लूट के मामले में आगरा के बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एवं सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया को किसान से हुई लूट का खुलासा करने के लिए सम्मानित किया। करैरा थाने के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने महत्वपूर्ण रजिस्टरों और अपराध रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई में संवेदनशील रहने के निर्देश दिए और लंबित गिरफ्तारी वाले मामलों में तत्काल कार्रवाई करने को कहा। डीआईजी सांघी ने कहा कि पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जाएगा। आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीट सिस्टम को मजबूत करने के लिए आरक्षक स्तर पर भी जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बेहतर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top