ऑपरेशन मुस्कान: भौंती पुलिस ने नाबालिग अपहृता को महज 5 दिन में किया बरामद

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
भौंती थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग अपहृता को सिरसौद चौराहे से महज 5 दिनों में बरामद किया है।

भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि 15 फरवरी को फरियादिया निवासी दरगुवां चौकी खोड द्वारा उपस्थित चौकी खोड़ थाना भौती आकर अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना या किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उक्त रिपोर्ट पर से चौकी खोड़ थाना भोंती पर अपराध क्र. 47/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी भौती द्वारा चौकी प्रभारी उनि कुसुम गोयल के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिक की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये गये। नाबालिक बालिका से संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी एवं संभाबित जगहों पर दबिस दी गयी। पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर नाबालिक बालिका को दिनांक 20/02/25 को मुखबिर सूचना पर से सिरसौद चौराहा थाना अमोला से दस्तयाब किया गया। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज राजपूत चौकी प्रभारी उनि कुसुम गोयल, सउनि मुनेंद्र भदौरिया, सउनि आनंद सुनेरी, प्रआर. सरदार सिंह आर. रवि, संजय, कमल गुर्जर की अहम भूमिक रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top