राज्य स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह में जिले के 7 बच्चे होंगे सम्मानित

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड सम्मान समारोह 21 मार्च को भोपाल में आयोजित होगा। पूरे जिले से 7 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए हुआ है जिसमें बदरवास विकासखंड के 4 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में प्रतिभागियों के साथ-साथ मार्गदर्शक एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे। इसी श्रृंखला में 32 छात्रों का चयन जिला स्तर पर सम्मानित होने के लिए किया गया है जिसमें बदरवास विकासखंड से 12 बच्चे चयनित हुए हैं। जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा 21 एवं 22 जनवरी को आयोजित की गई थी। जिसमें 4 बदरवास विकासखंड के एवं 2 पोहरी तथा एक कोलारस विकासखंड का छात्र है। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार द्वारा सभी चयनित एवं विजयी बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसी तरह जिले का नाम प्रदेश के पटल पर रोशन करते रहे। बदरवास बीआरसी एवं पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है। एक सोच एक विजन के तहत किए गए कार्यों का सार्थक परिणाम है कि छात्र उपस्थिति को लेकर मध्यप्रदेश मे प्रथम पायदान पर रहकर बदरवास विकासखंड जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रदेश के पटल पर नाम रोशन किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top