खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास की कार्रवाई, मुरम का उत्खनन कर रहे दो ट्रेक्टर पकड़े तो वहीं रेत उत्खनन में लगी एक पनडुब्बी को जलाकर किया नष्ट

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
खनिज विभाग के दल ने अवैध उत्खनन की शिकायतों पर करैरा तहसील की ग्राम बगेधरी अव्वल से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया है तो वहीं गाम झंडा चंद्रपत्ता में रेत के उत्खनन के लिए लगी एक पनडुब्बी को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट किया गया।

कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास की टीम ने करैरा तहसील की ग्राम बगेधरी अव्वल में प्राप्त हो रही अवैध मुरम उत्खनन की शिकायतों के आधार पर मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर चार ट्रेक्टर खनिज मुरम के लोड होते हुए पाए गए। खनिज दल को देखकर तो ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से भाग गए तथा दो ट्रैक्टर ट्राली को खनिज विभाग के दल द्वारा जप्त कर करैरा थाना की सुरक्षा में रखा गया है। इसी क्रम में अवैध रेत उत्खनन के संदर्भ में कार्रवाई करते हुए ग्राम झंडा चंद्र पत्ता में खनिज रेत का उत्खनन करते हुए एक पनडुब्बी मौके पर पाई गई जिसका कोई भी मालिकाना हक जताने वाला व्यक्ति मौके पर उपस्थित नहीं हुआ। अत: अज्ञात की स्थिति में युक्त पनडुब्बी को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया गया, ताकि पुन: उक्त पनडुब्बी का उपयोग रेत उत्खनन के कार्य में ना किया जा सके। जप्त किए गए वहां दोनों ट्रैक्टर ट्राली पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन का प्रकरण दर्ज कर अगले कार्य दिवस में कलेक्टर न्यायालय में अर्थ दंड राशि निर्धारण हेतु प्रेषित किए जाएंगे। उक्त कार्रवाई में खनिज दल में सिपाही रघुराज सिंह गुर्जर, शिशुपाल सिंह, बेस्ट रवि नायर, वाहन चालक दीपक शर्मा एवं अरविंद जाटव का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top