शिवपुरी। कलेक्टर के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास की टीम का खनिज माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है और एक के बाद एक खनिज माफियाओं पर कार्रवाईयां जारी है। इसी के चलते आज सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के आधार पर करैरा क्षेत्र के मछावली से रेत के अवैध उत्खनन में नदी में लगी पनडुब्बी को जला कर मौके पर नष्ट किया तो वहीं नरवर में सीएम राइज स्कूल कैम्पस से ठेकेदार द्वारा उत्खनन कर मुरम, बोल्डर बेचने के चलते एक जेसीबी और दो ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर नरवर थाने में रखवाया गया है।
खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के दल को नरवर तहसील से अवैध मुरम उत्खनन की शिकायतें प्राप्त जो रही थी जिस पर उनकी टीम ने नरवर क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नरवर में सीएम राइज स्कूल के निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा खनिज मुरम, बोल्डर का शासकीय भूमि स्कूल कैम्पस से उत्खनन कर बाजार में बेचना पाया तथा ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार के समतलीकरण की अनुमति नहीं ली गई है। ना ही किसी भी प्रकार के उत्खनन एवं परिवहन संबंधी कोई अनुमति होना पाया गया जिस कारण मौके पर से एक जेसीबी एवं दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर थाना नरवर की सुरक्ष में रखे गए हैं। इसी क्रम में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त रेत उत्खनन की शिकायत के संबंध में ग्राम मछावली तहसील करैरा में बिलरऊ नदी के मध्य में एक पनडुब्बी रेत उत्खनन करते हुए पाई गई। खनिज दल को आता देख रेत उत्खननकर्ता मौके पर पनडुब्बी को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त पनडुब्बी को मौके पर ही जलाकर नष्ट कर दिया गया तथा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण करते हुए मौका पंचनामा तैयार किया गया।


