एक ओवरलोड तो दूसरा एक टीपी पर दूसरा चक्कर लगाता मिला
शिवपुरी। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने अपने दल के साथ अमोला क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां उनकी टीम ने अवैध एवं ओवरलोड परिवहन के संबंध में कार्रवाई करते हुए एक हाइवा जो रेत से भरा हुआ ओवरलोड मिला, जिसे ओवरलोड खनिज रेत का परिवहन करने के फलस्वरूप जब्त कर सुरवाया थाने की सुरक्षा में रखवाया गया है। वहीं एक अन्य हाईवा खनिज रेत की एक टी.पी. पर दूसरा चक्कर लगाता मिला जिसे अवैध रेत का परिवहन करते हुए जब्त कर थाना अमोला की सुरक्षा में रखा गया है। दोनों ही वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि निर्धारण हेतु कलेक्टर न्यायालय से प्रेषित किए जा रहे। उक्त कार्रवाई में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के साथ सिपाही रवि नायर, शिशुपाल सिंह वैस शामिल रहे।