सीएमएचओ ने किया कोलारस अस्पताल में मदिरापान करने वाले ड्रेसर को निलंबित

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में मदिरापान करने का वीडियो वायरल होने पर वीडियो में दिखाई दे रहे ड्रेसर मनीष नाजगढ को सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित कर कोलारस से हटाकर कार्य हेतु मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी कर दिया गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में मदिरा पान करने का एक विडियो वायरल हुआ। जिसमें ड्रेसर ग्रेड 2 मनीष नाजगढ मदिरा पान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से वस्तु स्थिति का संज्ञान लिया गया और उसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रथम दृष्टया कदाचार का दोषी पाते हुए मनीष नाजगढ ड्रेसर ग्रेड 2 निलंबन की कार्यवाही की गई। उक्त कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस से हटाकर पोहरी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त कर्मचारी को पूर्व में कदाचरण का दोषी पाते हुए निलंबित किया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top