कोलारस पुलिस ने 10 किलो डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
कोलारस थाना पुलिस ने नशीले पदार्र्थाें के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से 10 किलो डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त डोडा चूरा का बाजारु मूल्य करीबन 38 हजार रूपए बताया गया है।

कोलारस टीआई रवि चौहान के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर चाइल्ड जोन स्कूल के सामने बने वेयर हाउस के पास एक आरोपी बलजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह सिक्खा उम्र 70 साल निवासी नये थाने के पास मोहना हाल पंजाबी ढाबा पूरनखेड़ी टोल टैक्स के पास कोलारस को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लाास्टिक के कट्टे में डोडा चूरा कुल 9 किलो 500 ग्राम एवं दो प्लास्टिक की थैलियों में पृथक-पृथक 250-250 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया। कुल माल मशरूका 10 किलोग्राम कीमती करीबन 38000 रूपये की जप्त कर आरोपी को अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया। वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 228/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी का जे.आर. फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय मे जेआर पर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में निरी. रवि चौहान उनि सौरभ तोमर, सउनि गुनेश्वर पैकरा, प्रआर. दिलीप सिंह, प्रआर. डैनी कुमार, प्रआर. मुकेश इन्दौरिया, आर. नाहर सिह, आर. राहुल परिहार, आर. देशराज राठौर, आर.महेन्द्र यादव, आर. दीपक जाट, आर. सौरभ पचौरी, आर. योगेश, आर.मनोज गौतम  की विशेष भूमिका रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top