शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने नशे का विक्रय करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम दाबरभाट के यात्री प्रतीक्षालय से 2 लाख 60 हजार रूपए की 26.5 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई के अनुसार 12 जून को मुखबिर की सूचना पर दाबरभाट चौराहा यात्री प्रतीक्षालय से आरोपी दीपक भार्गव उर्फ नागेश्वर भार्गव पुत्र प्रेमनारायण भार्गव उम्र 36 साल निवासी टोरियाखुर्द को गिफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 लाख 60 हजार रूपए की 26.5 ग्राम स्मैक पाउडर एवं एक इलेक्ट्रिक तौल कांटा जब्त किया है। आरोपी स्मैक को करैरा क्षेत्र के गांवों में खपाने के लिए आया हुआ था। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में करैरा टीआई विनोद छावई, उनि रामानंद पचौरी, आर. हरेन्द्र सिंह, राधेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र गुर्जर, संतोष पाठक, विकास, रामअवतार गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।