हम बदरवास में विधिवत तरीके से विधायक साहब की मदद से देवी अहिल्याबाई की मूर्ति लगवाएंगे: गोपाल पाल

MP DARPAN
0

-कोलारस विधायक बोले समाज तय करे मैं मूर्ति लगवाने के लिए तत्पर 
-बदरवास में धूमधाम से मनाई गई देवी अहिल्यााबाई होल्कर की जयंती 


शिवपुरी।
देवी अहिल्याबाई होल्कर हमारी आराध्य है और हम हमारी आराध्य  की मूर्ति बदरवास में विधिवत तरीके से नियमानुसार स्थानीय विधायक महेन्द्र  यादव जी के सहयोग से लगवायेंगे यह मेरा आप सबसे वादा है यह कहना था पाल बघेल धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल का। उन्होंने यह बयान बदरवास में पाल बघेल युवा संगठन द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित चल समारोह के बाद आयोजित सभा में दिया। 

गोपाल पाल की बात पर कोलारस विधायक महेन्द्र यादव ने कहा कि गोपाल पाल और समाज स्थासन तय करके मुझे बताए मैं मूर्ति लगवाने के लिए तैयार हूं मुझसे भले ही कोरे कागज पर साइन करवा लो। समाजबंधुओं ने जब विधायक महेन्द्र यादव की यह बात सुनी तो जोरदार तालियों से उनका अभिवादन किया। पाल बघेल युवा संगठन बदरवास के पदाधिकारी गोलू बघेल घुरवार ने बताया कि बदरवास में देवी अहिल्यागबाई की भव्या शोभा यात्रा सिल्वर पार्क से शुरू हुई और गोलनदास बाबा गिर्राज गार्डन तक पहुंची जिसमें एक बग्गी में लोकमाता के स्वरूप में एक बालिका को बिठाया गया तथा सादगी पूर्ण तरीके से शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में कोलारस विधायक महेन्द्र  यादव, गोपाल पाल दददा प्रदेश अध्य क्ष पाल बघेल धनगर महासभा, मण्डल अध्यक्ष कल्याण यादव, नगर परिषद अध्यक्ष भूपेन्द्र भोले, जगत सिंह पाल, दीवान बघेल सरपंच पारागढ, मेहरबान पाल, गोलू बघेल घुरवार, महेश पाल, राजपाल बघेल, अंकेश पाल, दीपक पाल, शैलेन्द पाल, घनश्याम पाल, शिशुपाल, मनोज, संजीव पाल, राजेन्द्र पाल, बलराम पाल,पाल बघेल युवा संगठन बदरवास आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top