करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साढ़े तीन लाख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
करैरा थाना पुलिस ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को 3 लाख 50 हजार रुपए की 35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई को 8 जून को मुखविर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक लेकर मुंगावली रोड आनन्द सागर के पास कच्चे रास्ते पर बेचने के लिये खडा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान मुंगावली रोड आनन्द सागर के पास कच्चे रास्ते पर पहुचे तो मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम संदीप पुत्र श्रीराम यादव नि. ग्राम करौठा थाना करैरा का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उससे 35 ग्राम स्मैक पाउडर एवं एक इलैक्ट्रिक तोल कांटा मिला आरोपी से स्मैक रखने का लाईसेंस चाहा तो नही होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 456/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगणो से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, सउनि बृजराज यादव, सउनि चरन सिंह, प्रआर मोहन बघेल, आर0 हरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिकरवार, सोनू श्रीवास्तव,  सुरेन्द्र सिहं रावत, राधेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र गुर्जर, चालक रामअवतार गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top