देशी पिस्टल के साथ एक आदतन अपराधी गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
करैरा थाना पुलिस ने वारदात की नियत से आए एक आदतन अपराधी को गल्ला मंडी के अंदर से एक देशी पिस्टल एवं 3जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

करैरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई को 8 जून को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि गल्ला मंडी के अंदर एक व्यक्ति जींस पेंट व हाफ टीशर्ट पहने हुए पिस्टल लिये अपराध की नियत से मोटरसाईकिल पर बैठा है तभी उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान गल्ला मण्डी के अंदर पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति देखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कुलदीप पुत्र दशरथ सिंह लोधी उम्र 28 साल नि. ग्राम सलैया थाना अमोला जिला शिवपुरी होना बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर कमर मे बायें तरफ एक 32 बोर का कट्टा खुरसे मिला तथा तीन जिन्दा कारतूस मिले कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 455/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, प्रआर वीरेन्द्र सिंह, आर हरेन्द्र सिंह गुर्जर, सोनू श्रीवास्तव, शैलेन्द्र रावत, विकास, विशम यादव की मुख्य भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top