मीराबाई भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त थीं: राजेन्द्र विजयवर्गीय
शिवपुरी। अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के मार्गदर्शन में शिवपुरी विजयवर्गीय समाज द्वारा समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि माँ मीराबाई की जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज के सचिव राजेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि मीराबाई भगवान श्रीकृष्ण की बचपन से ही अनन्य भक्त थीं। उन्होंने श्रीकृष्ण को अपना पति मानकर सांसारिक मोह से विरक्त होकर जीवन भर प्रभु भक्ति में लीन रहकर कठिन तपस्या की। उनके जीवन में अनेक कष्ट आए, लेकिन उन्होंने भक्ति मार्ग नहीं छोड़ा। उन्होंने संत तुलसीदास व संत रैदास जैसे महापुरुषों के मार्गदर्शन में भक्ति कविताओं, पदों के माध्यम से प्रभु श्रीकृष्ण और श्रीराम की लीलाओं का सुंदर वर्णन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में विजयवर्गीय समाज द्वारा मीराबाई जयंती मनाई जा रही है। हमें मीराबाई के भक्ति भाव से प्रेरणा लेकर समाज में आध्यात्मिक चेतना फैलानी चाहिए। उपाध्यक्ष योगेन्द्र विजयवर्गीय ने बताया कि मीराबाई की रचनाएँ इतनी प्रेरणादायक हैं कि सरकार ने उन्हें शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया है। उनके गीत और कविताएँ आज भी भक्ति रस से ओतप्रोत हैं और जनमानस को श्रीकृष्ण भक्ति की ओर आकर्षित करती हैं। इस अवसर पर अशोक विजयवर्गीय, योगेन्द्र विजयवर्गीय, पुष्पा विजयवर्गीय, अंजू विजयवर्गीय, ममता विजयवर्गीय सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भजन-कीर्तन और प्रसादी वितरण के साथ हुआ।