दृढ़ संकल्प, राष्ट्र सेवा और उत्कृष्टता ही सफल जीवन की कुंजी: प्रबंधक पवन शर्मा

MP DARPAN
0

सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि



शिवपुरी।
सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर वीर शहीदों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना द्वारा हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में एवं वरिष्ठ आचार्य उदयवीर गौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत आचार्य महेन्द्र नामदेव एवं महेन्द्र कुमार अहिरवार ने तिलक व श्रीफल भेंट कर किया।

छात्र दिव्यांश राजपूत ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम एवं बलिदान का उल्लेख करते हुए उपस्थितजनों को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में मेजर विक्रम बत्रा एवं मेजर मनोज पांडे के नाम से पौधारोपण कर अमर शहीदों को याद किया गया। मुख्य अतिथि पवन शर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, "भारत ने स्वतंत्रता के पश्चात छह युद्धों में विजय प्राप्त की है, लेकिन स्वतंत्रता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। हमें बाहरी खतरों से अधिक, भीतर छिपे राष्ट्रद्रोहियों से सजग रहने की आवश्यकता है।" उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता, राष्ट्र सेवा की भावना और दृढ़ संकल्प ही व्यक्ति को श्रेष्ठ नागरिक बनाते हैं। कारगिल युद्ध के संदर्भ में उन्होंने बताया कि यह संघर्ष भारतीय सीमाओं की रक्षा हेतु पाकिस्तान की सेना और घुसपैठियों के विरुद्ध लड़ा गया था, जो लगभग 60 दिनों तक चला। इस युद्ध में भारत की वीर सेना ने दुर्गम और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में अद्वितीय पराक्रम का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध पर आधारित एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैनिकों के अदम्य साहस और वीरता को दर्शाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन आचार्य श्री अवनीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त आचार्यगण, दीदीयाँ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top