नरवर पुलिस ने देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
नरवर थाना पुलिस की तत्परता और सतर्कता से एक बड़ी वारदात घटित होने से पहले ही टल गई। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नरवर थाना पुलिस ने शेरगढ़ तिराहा से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा, एक ज़िंदा राउंड और बिना नंबर की पुरानी बजाज बॉक्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामू उर्फ रामवीर रावत पुत्र हनुमंत सिंह रावत, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम अन्दोरा, थाना करैरा के रूप में हुई है। आरोपी शेरगढ़ तिराहा पर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर में छुपाकर रखा गया एक 315 बोर का देशी कट्टा और पैंट की जेब से एक ज़िंदा राउंड बरामद हुआ। जब उससे हथियार संबंधी लाइसेंस की जानकारी मांगी गई, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। तथा बिना नंबर की पुरानी बजाज बॉक्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव, उनि अभिनव शर्मा, सउनि प्रकाश सिंह कौरव, सउनि राधाकृष्ण, प्रआर सुनील भार्गव, प्रआर गिरजाशंकर, आर परमाल एवं आर. दीपक पुरोहित की विशेष भूमिका रही।

रात्रि कॉम्बिंग गश्त में 1 स्थायी वारंटी सहित 3 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में फरार व वारंटी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 25-26 जुलाई की रात्रि में किए गए कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 1 स्थायी वारंटी एवं 3 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। नरवर पुलिस की यह कार्यवाही न केवल अपराधियों में भय का वातावरण बनाएगी, बल्कि आमजन में सुरक्षा का विश्वास भी सुदृढ़ करेगी। पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ ने टीम की तत्परता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार सतर्कता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top