शिवपुरी। भौंती थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक प्रकरण में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए हैं। आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेज दिया गया है।
भौंती थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत के अनुसार, दिनांक 26.06.2025 को फरियादी रामेश्वर लोधी, पुत्र वालकिशन लोधी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम मनपुरा, थाना भौंती, जिला शिवपुरी ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिछोर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर थाना भौंती में अपराध क्रमांक 202/25 धारा 109, 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(3) बी.एन.एस. तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं 3(2)(v)a, 3(2)(v), 3(1)(द), 3(1)(ध) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत द्वारा एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई। लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 24.07.2025 को आरोपी वीकेश लोधी पुत्र स्व. छोटेलाल लोधी उम्र 24 वर्ष, श्रीमती सरोज लोधी पत्नी स्व. छोटेलाल लोधी उम्र 47 वर्ष एवं श्रीमती स्नेहा लोधी पत्नी वीकेश लोधी उम्र 21 वर्ष निवासीगण ग्राम विजयपुर चौकी खोड़, थाना भौंती को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई में भौंती टीआई मनोज राजपूत, उप निरीक्षक कुसुम गोयल, सउनि जितेन्द्र जाट, सउनि मुनेन्द्र भदौरिया, सउनि सरदार सिंह, प्र.आर. रविंद्र बुंदेला, आर. बृजेश राणा, रामप्रसाद गुर्जर, रवि शर्मा, वीरेन्द्र बाथम, महिला आर. अनीता शर्मा, बृजराज सिंह, हीरेन्द्र प्रताप थाना अमोला, आर. विकास चौहान, आर. जलज रावत, आर. आलोक व्यास साइबर सेल शिवपुरी, सउनि बालकिशन, प्र.आर. धर्मेन्द्र भट्ट, प्र.आर. भानू पाठक, आर. विक्रांत शर्मा एसडीओपी कार्यालय पिछोर का विशेष भूमिका रही।