कारगिल विजय दिवस पर बाल शिक्षा निकेतन में गूंजा देश प्रेम

MP DARPAN
0



शिवपुरी।
बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। छात्रों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक, कविता वाचन तथा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जो देश प्रेम और बलिदान की भावना से सराबोर थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं एनएसएस जिला संगठक एस.एस. खंडेलवाल, भूतपूर्व प्राचार्य एम.एस. द्विवेदी तथा वरिष्ठ पत्रकार बृज द्विवेदी उपस्थित रहे। 

उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने और देश सेवा के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर ने की। प्राचार्य पवन उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शहीदों के सम्मान में अपने विचार रखे। विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top