सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर पोहरी की 6 एएनएम पर कार्रवाई, कार्यस्थल बदले

MP DARPAN
0

सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जारी किए आदेश


शिवपुरी।
मध्यप्रदेश शासन की प्राथमिकता वाले सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर पोहरी विकासखंड की 6 एएनएम पर कड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. संजय ऋषीश्वर ने इन सभी एएनएम को तत्काल प्रभाव से वर्तमान कार्यस्थलों से हटाकर नए उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए हैं।

डॉ. ऋषीश्वर ने बताया कि 23 जुलाई 2025 को पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ एएनएम सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रही थीं। इनमें संविदा एएनएम श्रीमती चन्द्रवती बाथम पर 7, श्रीमती शशिवाला गुप्ता पर 12, सुश्री नौशीन खान पर 12, श्रीमती गिरिराज सोनी पर 12, श्रीमती कृष्णा गोयल पर 9 तथा श्रीमती मोनिका जाटव पर भी कई मामले लंबित पाए गए। गौरतलब है कि शासन स्तर से लेकर कलेक्टर श्री रविन्द्र कुमार चौधरी और मुख्य सचिव तक सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समय-सीमा में निराकरण को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय एवं सेक्टर स्तरीय बैठकों के माध्यम से संबंधित कर्मचारियों को बार-बार यह स्पष्ट किया गया कि हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण उनकी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके बावजूद उक्त एएनएम की उदासीनता को देखते हुए उन्हें स्थानांतरित किया गया। स्थानांतरण आदेश अनुसार श्रीमती चन्द्रवती बाथम को उप स्वास्थ्य केंद्र झिरी, श्रीमती शशिवाला गुप्ता को बैराड़ से उप स्वास्थ्य केंद्र महलोनी, सुश्री नौशीन खान को उप स्वास्थ्य केंद्र गुलथनी, श्रीमती गिरिराज सोनी को झिरी से उप स्वास्थ्य केंद्र राठखेड़ा, श्रीमती कृष्णा गोयल को उप स्वास्थ्य केंद्र भैसरावन तथा श्रीमती मोनिका जाटव को पोहरी से भैसरावन उप स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में शासन के निर्देशों की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों पर इसी प्रकार की सख्त प्रशासनिक कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top