खैरे वाले हनुमान मंदिर विवाद में प्रशासन की सूझबूझ से हुआ शांतिपूर्ण समाधान, बनाई गई संयुक्त कमेटी

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
सतनवाड़ा स्थित ऐतिहासिक खैरे वाले हनुमान जी मंदिर में महंत को हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच उपजे विवाद ने शुक्रवार को गंभीर रूप ले लिया। मंदिर परिसर में करीब 500 से 700 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। मामला जब प्रशासनिक स्तर तक पहुंचा, तब जिला कलेक्टर शिवपुरी के निर्देश पर एसडीएम अनुपम शर्मा एवं तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से शांतिपूर्वक वार्ता की। कई घंटों की बातचीत और सामाजिक समझाइश के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। दोनों पक्षों के पांच-पांच प्रतिनिधियों की एक संयुक्त कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी हर माह प्रशासन की निगरानी में बैठक आयोजित कर मंदिर और आश्रम से जुड़े मामलों पर विचार करेगी। इस सहमति में समाजसेवियों की भूमिका उल्लेखनीय रही। विशेष रूप से भूपेंद्र सिंह रावत पटेल एंड संस पडोरा एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जड़ेल सिंह गुर्जर ने मध्यस्थता करते हुए दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समाधान की राह दिखाई। उनके प्रयासों से समुदायों के बीच सौहार्द बना और विवाद के समाधान का रास्ता प्रशस्त हुआ। फिलहाल मंदिर क्षेत्र में शांति है और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top