आरोपी खुद को फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर पीडि़ता को 25 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र में सायबर ठगी के एक बड़े मामले में करैरा पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को लखनऊ उ.प्र. से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर पीडि़ता को 25 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और करीब 59.38 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस की यह कार्यवाही सायबर अपराधों पर कड़ी नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा थाना पुलिस व साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। करैरा टीआई विनोद छावई के नेतृत्व में आज करैरा पुलिस ने आरोपी अजय नैन उम्र 48 वर्ष लखनऊ, आर्यन कुमार उम्र 28 वर्ष लखनऊ एवं अवनीश मिश्रा उर्फ सूरज उम्र 23 वर्ष सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खातों से 6 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। ठगी की रकम को विभिन्न राज्यों (बिहार, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मुंबई) में खोले गए फर्जी खातों में डाला गया था। उक्त कार्रवाई में टीआई विनोद सिंह छावई, उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, आर. नरेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र कुमार, हरेन्द्र गुर्जर, राधे जादौन की अहम भूमिका रही।