शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने एक युवक को झूठे केस में फंसाने, उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये एवं सोने के जेवरात हड़पने का सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ब्लैकमेलिंग की रकम से खरीदी गई कार को भी जब्त कर लिया है।
करैरा टीआई विनोद छावई के अनुसार, फरियादी संतोष शर्मा निवासी ग्राम खनियाधाना ने 25 जुलाई को थाना करैरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि महिला ज्योति यादव निवासी करैरा ने उसे अपने घर बुलाकर कमरे में बंद कर जबरन उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल करने, झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर 2 सोने की अंगूठियां, 1 सोने की चेन और 2,48,000 रुपए नकद ले लिए। शिकायत पर करैरा पुलिस ने ज्योति यादव, उषा यादव, सुंदर यादव, नरेश यादव एवं दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप. क्र. 558/25 धारा 127(2), 296, 308(5), 308(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। करैरा पुलिस ने आरोपिया ज्योति यादव पत्नी विक्की नामदेव 27 वर्ष निवासी नई तहसील के पास करैरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि इस अपराध में उसके दो सहयोगी जितेन्द्र यादव पुत्र अशोक यादव 30 वर्ष निवासी करैरा एवं अंजलि यादव पत्नी जितेन्द्र यादव 26 वर्ष निवासी झवरा वाली माता मंदिर के पास करैरा भी शामिल थे। आरोपिया ने यह भी बताया कि सोने के जेवरात उसके पति विक्की नामदेव के पास हैं। पुलिस ने तीनआरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लैकमेलिंग की राशि से खरीदी गई एक कार कीमत 2 लाख रुपए जब्त की है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में करैरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक रामानंद पचौरी, आरक्षक देवेंद्र मांझी, महिला आरक्षक देवक पाल की विशेष भूमिका रही।