भारी बारिश के चलते शिवपुरी जिले के सभी स्कूलों में 30 जुलाई को अवकाश घोषित

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नालों के उफान पर आने और कई मार्गों के अवरुद्ध होने की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 30 जुलाई 2025 बुधवार को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आईसीएसई, सीबीएसई सहित अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय अवकाश रहेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top