शिवपुरी। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में सोमवार को सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री सिद्धेश्वर महादेव प्रबंधन समिति एवं मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
श्रावण के प्रत्येक सोमवार को आयोजित हो रहे श्रावण महोत्सव की कड़ी में इस भजन संध्या में शहर के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजन संध्या में त्रिलोचन जोशी, संचालनकर्ता गिरीश मिश्रा, मुकेश आचार्य, उषा राणावत, नीरज, किशन सिंह राणावत और सीमा गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को शिवमय बना दिया। उनके सुरों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु देर रात तक भजनों में झूमते रहे। कार्यक्रम की सफलता में समिति के दिनेश गर्ग, रिंकेश ठेइया, रमन, योगेश शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता एवं कृष्णा सिंघल का विशेष योगदान रहा। आयोजन के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और भक्तों ने महादेव से अपने परिवार व समाज के कल्याण की प्रार्थना की।