केंद्रीय मंत्री सिंधिया 29 को शिवपुरी में, भागवत कथा के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

MP DARPAN
0

शिवपुरी। जिले में 29 नवंबर का दिन खास होने वाला है, क्योंकि भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय शिवपुरी प्रवास पर आ रहे हैं। मंत्री सिंधिया के आगमन को लेकर प्रशासन और स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया दोपहर 3:30 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे और नर्सरी गार्डन हवाई पट्टी के पास आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे आमजन और स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात कर योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे 4:15 बजे पोहरी रोड स्थित आस्था गार्डन में दूसरे कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां भी विभिन्न विकास कार्यों और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर संवाद की उम्मीद है। शाम 4:45 बजे मंत्री सिंधिया महाराणा प्रताप कॉलोनी पहुंचेंगे, जहां वे अंतिम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रमों के समापन के बाद वे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top