नाबालिग से दरिंदगी के मामले का अंतिम आरोपी गिरफ्तार, पूरा गैंग सलाखों के पीछे

MP DARPAN
0

शिवपुरी। नाबालिग पीडि़ता के साथ लंबे समय तक हुए यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में महिला थाना पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सतनाम सिंह सिक्ख को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही इस घिनौने अपराध में शामिल सभी आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

18 नवंबर को नाबालिग पीडि़ता ने महिला थाने में उपस्थित होकर बताया था कि उसके सौतेले पिता रंजीत सिंह, सौतेले चाचा मंजीत सिंह और मौसा सतनाम सिंह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब उसने यह बात अपनी मां को बताई तो उसे धमकाया गया। भयभीत पीडि़ता ने 1098 पर कॉल किया, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी की मदद से वह अपने जैविक पिता तक पहुँची और पूरी घटना बताई। गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 42/25 के तहत बीएनएस की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में लगातार दबिशें दी गईं। महिला थाना पुलिस और सिरसौद थाना की संयुक्त कार्रवाई में 18 नवंबर को निंदर पाल कौर, 19 नवंबर को रंजीत व मंजीत सिंह, और 23 नवंबर को अंतिम आरोपी सतनाम सिंह को पकड़ा गया। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सोनम रघुवंशी, टीआई मुकेश दुबोलिया सहित पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की तत्परता ने पीडि़ता को न्याय की दिशा में मजबूत कदम दिलाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top