पिछोर एसडीओपी का अमोला थाने का औचक निरीक्षण, रात्रि गश्त में मिली खामियाँ और दिए कड़े निर्देश

MP DARPAN
0

शिवपुरी। जिले में अपराध नियंत्रण और रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अब और ज्यादा सक्रिय मोड में है। इसी क्रम में शनिवार देर रात एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने अचानक थाना अमोला पहुँचकर थाने और रात्रि गश्त का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुई इस चेकिंग से थाना स्टाफ भी सतर्क दिखा। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी ने थाने के रजिस्टर, सीसीटीवी व्यवस्था, हवालात तथा गश्ती दल की उपस्थिति की बारीकी से जांच की। रात्रि गश्त में लगे पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा गश्त के दौरान कोई भी ढिलाई न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान रात्रि ड्यूटी में आरक्षक मनोज ड्यूटी पर मौजूद मिले और एसडीओपी के बुलाने पर थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता भी तुरंत उपस्थित हुए। हवालात में इस समय कोई बंदी नहीं मिला। महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच कर टीप अंकित की गई। गश्त में लगे पुलिस बल को अधिक सतर्क रहने और लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए। थाना परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता की परिस्थिति देखी। लंबित वारंट तामीली में तेजी लाने के निर्देश दिए। अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की हिदायत दी। सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू अवस्था में संचालित मिले। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में की गई इस रात्रीकालीन कार्रवाई को अपराधियों पर नकेल कसने की सशक्त पहल माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top