शिवपुरी का पोलो ग्राउंड बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स हब

MP DARPAN
0

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू किया कायाकल्प अभियान

शिवपुरी। शहर के गौरव पोलो ग्राउंड को आधुनिक खेल परिसर के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों पर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने रविवार को अधिकारियों, खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों के दल के साथ स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल में ग्वालियर से आए स्पोर्ट्स ऑफिसर संजय आहूजा, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के.के. खरे, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर वेमटे, वरिष्ठ कोच संजय सांखला, छोटे खान, गिरीश मिश्रा मामा, राकेश शर्मा (पीटीआई-1) सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और युवा मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट्स ऑफिसर आहूजा ने बताया कि पोलो ग्राउंड में खेल गतिविधियों के लिए विशाल और उपयुक्त स्थान उपलब्ध है, जिसका वैज्ञानिक और सुव्यवस्थित ढंग से उपयोग कर शिवपुरी में खेल संस्कृति को नई ऊँचाई दी जाएगी। प्रशासनिक पहल के बाद खिलाडिय़ों में उत्साह है और शहर में एक आधुनिक स्पोर्ट्स हब का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top