नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी कार्यकारिणी घोषित

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बैठक आयोजित की गई।  बैठक का शुभारंभ धन्वंतरि भगवान, स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर एनएमओ पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों द्वारा माल्यार्पण कर एवं विकास कुशवाह ने एनएमओ मंत्र के साथ की, इसके बाद शिवम शर्मा (विद्यार्थि प्रमुख, मध्य भारत प्रांत) द्वारा अधिकारी परिचय कराया गया, तत्पश्चात डॉ. एस. के. शर्मा (अध्यक्ष एनएमओ ग्वालियर शाखा ) एवं डॉ. सुनील बुचके (मध्यभारत एनएमओ, सचिव ) के द्वारा एनएमओ परिचय एवं राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं प्रांत स्तर पर चलने वाली विभिन्न सेवा यात्राओं, स्वास्थ्य शिविरों के प्रारूप के बारे में बताया। इसके बाद अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस, डॉ. संजय ऋषिश्वेशर सीएमएचओ, डॉ. पंकज शर्मा अस्थिरोग विभागाध्यक्ष द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया साथ ही चिकित्सको एवं एमबीबीएस छात्रों को समन्वयन के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। 

एनएमओ चिकित्सक कार्यकारिणी की घोषणा डॉ. एस.के. शर्मा द्वारा एवं डॉ. जे. एस. नामधारी (अखिल भारतीय संपर्क टोली सदस्य, मध्यभारत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) की उपस्थिति में की गयी, जिसमें एनएमओ शिवपुरी शाखा के अध्यक्ष के रूप में डॉ. आशुतोष चौऋषि चिकित्सालय अधीक्षक को दायित्व सौंपा गया। डॉ पंकज शर्मा सचिव,  डॉ. संजय ऋषिश्वर संरक्षक, डॉ. अनंत के. राखोंडे सह संरक्षक, डॉ. गिरीश दुबे उपाध्यक्ष, सहसचिव- डॉ. प्रियंका बंसल, डॉ. ज्योति शुक्ला, डॉ. शिल्पा मोटघरे- कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य- डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. राजेंद्र सिंह पवैया, डॉ. बृजेश मंगल, डॉ. गौरव जैन, डॉ. विवेक. के नामों की घोषणा डॉ. आशुतोष चौऋषि द्वारा की गयी जिसमें छात्र सचिव- विकास सिंह कुशवाह, छात्रा सचिव- मिन्नी साहू को दायित्व सौंपा गया. छात्र प्रमुख- भोला मेहता, छात्रा प्रमुख- खुशी अरोरा, कार्यकारिणी प्रमुख- शिवम शर्मा, टोली सदस्य- डॉ. शिवराज चंदेल, डॉ. दर्शना, डॉ. चेल्सी,  मयंक, रिया, मनोज, विश्वास, जितेंद्र, हेमंत, नेहा, प्रतीक्षा, आदर्श, धर्मेंद्र, अर्जुन, मिहिका, हिमांशु, शशांक, दीपक, शिवचरण, प्रशांत, देवसागर. कार्यक्रम का समापन शिवम शर्मा द्वारा कल्याण मंत्र  के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top