महिला समन्वय एवं मातृ शक्ति द्वारा आकर्षक झांकी के साथ निकाली गई भव्य कांवड यात्रा

MP DARPAN
0

जगह-जगह हुआ स्वागत, बाणगंगा से निकलकर श्रीनील कण्ठेश्वर महादेव पर हुई संपन्न


शिवपुरी।
भगवान भोलेनाथ के पवित्र माह श्रावण मास में पहली बार महिला समन्वय एवं मातृशक्ति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व शांति आह्वान रूप में बुधवार को को जिला मुख्यालय पर पहली बार भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस भव्य कांवड़ यात्रा की शुरूआत स्थानीय बाणगंगा मंदिर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए की गई तत्पश्चात यह कांवड़ यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीनीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। 

कांवड़ यात्रा का यह भव्य आयोजन महिला समन्वय एवं मातृशक्ति की विभाग संयोजिका डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, यात्रा संयोजिका श्रीमती विभा रघुवंशी आदि के द्वारा समस्त महिला समन्वय एवं मातृशक्ति संगठन के बैनर तले निकाली गई। इस कांवड़ यात्रा में डीजे-ढोल की थाप और भगवान शिव-पार्वती की आकर्षक झांकी आकर्षण का केन्द्र रही, बाणगंगा मंदिर से प्रारंभ होकर यह कांवड़ जैसे ही आगे बढ़ी तो इस यात्रा के स्वागत सत्कार और धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए नगर के विभिन्न समाजसेवी व समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया। स्वागत का यह क्रम बाणगंगा से निकलकर छत्री रोड़ स्थित जगन्नाथ रेस्टोरेंट पर संचालक संजय अवस्थी सरपंच ग्राम पंचायत भटनावर के द्वारा, इसी मार्ग पर आगे बढ़ते हुए समाजसेवी संस्था शिवपुरी लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल, लायंस क्लब शिवपुरी राईजर्स, दो बत्ती पर समाजसेवी कल्चुरी महिला मण्डल, सिद्धेश्वर पर श्रीमती उमा भार्गव द्वारा, पंजाबी परिषद शिवपुरी द्वारा, युवा तरूणाई राहुल व्यास एवं टीम द्वारा, राजेश्वरी रोड़ पर सुमन बेकरी परिवार द्वारा, आगे रेडीमेड एवं हौजरी एसोसिएशन द्वारा, अखिल भारतीय मारबाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा, सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा एवं श्री गौरज गौधाम के द्वारा पुष्पवर्षा सहित तोरण द्वार सजाकर एवं विभिन्न पेय पदार्थों के साथ इस कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया। यह कांवड़ यात्रा का बाणगंगा से आरम्भ होकर चिंताहरण होते हुए, सिद्धेश्वर,विष्णु मंदिर, माधव चौक से सदर बाजार होते हुए नीलकंठेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई। इस भव्य आयोजन में सहभागिता के रूप में महिला समन्वय मातृशक्ति की ओर से श्रीमती शोभा पुरोहित, श्रीमती नम्रता गौतम, श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती अनु मित्तल, श्रीमती योगिता झोपे, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी गर्ग, एड.श्रीमती रेणु शर्मा, इंदिरा सर्राफ, पूनम पुरोहित, आरती जैन, ममता राठौर, ज्योति द्विवेदी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं शामिल रहीं। इस भव्य आयोजन की सफलता पर महिला समन्वय सह संयोजिका किरण उप्पल के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top