शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला खाद्य विभाग ने जिले भर में पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और होटलों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा एवं आवश्यक वस्तुओं की पारदर्शी आपूर्ति सुनिश्चित करना रहा। जांच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे, नापतौल निरीक्षक आर.के. चतुर्वेदी, तथा सहायक कर्मचारी नरेश यादव और अमित नीखरा शामिल थे।
नरवर में बड़ी कार्रवाई: 1152 लीटर पेट्रोल जब्त
तहसील नरवर में स्थित मेसर्स रघुवर दयाल किसान सेवा केन्द्र, सीहोर की जांच के दौरान कंपनी की ऑटोमेशन मशीन और टैंक स्टॉक में गंभीर अंतर पाया गया। इसके आधार पर मौके पर ही 1152 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान फर्म के मैनेजर कल्लाराम बघेल की उपस्थिति रही। उक्त फर्म के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बजरंग फिलिंग स्टेशन की जांच में सब कुछ सही
इस अभियान के अंतर्गत मेसर्स बजरंग फिलिंग स्टेशन, सीहोर की भी जांच की गई, जिसमें कोई अनियमितता नहीं पाई गई। निरीक्षण के समय पंप के प्रोपराइटर यशपाल सिंह परिहार एवं मैनेजर अजीत सिंह गुर्जर मौके पर मौजूद रहे।
गैस एजेंसी पर अधिक राशि वसूली का मामला उजागर
जांच के दौरान कमल भारत गैस एजेंसी (ग्रामीण मित्र) द्वारा उपभोक्ताओं से गैस रिफिल की आपूर्ति पर अतिरिक्त राशि वसूलने की पुष्टि हुई। इस गंभीर अनियमितता के चलते एजेंसी के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया। यह कार्रवाई फर्म के मैनेजर बृजेश कुमार माहौर की उपस्थिति में की गई। जिला प्रशासन द्वारा उपभोक्ता हितों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।