कलेक्टर चौधरी ने पीडब्ल्यूडी को दिए आवश्यक निर्देश
शिवपुरी। जिले में विगत कुछ दिनों से हो रही लगातार तथा सामान्य से अधिक वर्षा के कारण कई मार्गों, पुलों एवं पुलियों को क्षति पहुँची है, जिससे कई ग्रामों का संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है कि सभी प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल विस्तृत सर्वेक्षण किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर मार्ग टूट गए हैं अथवा पुल-पुलियाँ क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत एवं पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। साथ ही कलेक्टर श्री चौधरी ने यह भी निर्देशित किया कि इन स्थानों पर लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुल-पुलियों के दोनों ओर संकेतक चिन्ह, बैरिकेडिंग अथवा चेतावनी बोर्ड तत्काल लगाए जाएं। कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को यह भी निर्देशित किया गया है कि जहाँ मार्ग या पुल प्रभावित हुए हैं, वहां तत्काल वैकल्पिक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे ग्रामों का संपर्क पुन: सुचारु हो सके। इसी क्रम में गतदिवस लोक निर्माण विभाग द्वारा संधारित एमपी-02 एबी रोड के केएम 21/10 पर स्थित क्षतिग्रस्त रपटे पर चेतावनी संकेतक लगाने का कार्य किया गया तथा उस पर दुरुस्तीकरण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।