वचन पत्र पूरा करने की कर रहे हैं मांग
शिवपुरी। प्रदेश संगठन के आव्हान पर शिवपुरी जिले के लगभग 550 ग्राम रोजगार सहायक कलमबंद, कंप्यूटर बंद हड़ताल पर निर्वाचन कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर पर सभी प्रकार की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।
संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि हमने सरकार से 16 सितम्बर को अपनी जायज मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा एवम 20 सितम्बर को हिंदी भवन में कार्यक्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन, विधायक कुणाल चौधरी, कॉग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफ़र ने 2 अक्टूबर तक मांगो को पूरा करने का भरोसा दिया, लेकिन सरकार ने 16 अक्टूबर तक किसी मांग पर विचार न करने से रोजगार सहायकों में असंतोष का वातावरण पैदा होने के कारण मजबूरी में हड़ताल पर जाने का कदम उठाना पड़ रहा है। रोजगार सहायक पिछले 10 बर्षो से अल्प मानदेय पर पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे है। इसके बाद भी हमे अनदेखा किया जा रहा है शासन को शीघ्र हमारी मांगो पर विचार करना चाहिये।


