स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड प्रोटेक्शन समिति की बैठक में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दों पर हुई चर्चा

MP DARPAN
0
शिवपुरी। बच्चों के साथ हर स्तर पर संवेदनशील व्यवहार होना बेहद जरूरी है। इसके लिये जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ को किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रशिक्षण दिलाया जाएगा तथा स्टेशन परिसर में बाल कानूनों के बोर्ड भी प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि स्टेशन का माहौल बच्चों के अनुकूल बन सके।यह विचार रेल्वे स्टेशन पर आयोजित बाल संरक्षण की समन्वय बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।
बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य रंजीत गुप्ता, स्टेशन मास्टर उमेश कुमार मिश्रा, आरपीएफ थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह एवं जीआरपी थाना प्रभारी आरडी किरार, चाइल्ड लाइन समन्वयक वीनस तोमर, सिटी कॉर्डिनेटर शालिनी दिवाकर, विशेष किशोर पुलिस इकाई से आरक्षक राकेश परिहार एवं स्टेशन के कैंटीन संचालक रानू रघुवंशी आदि शामिल थे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ में एक-एक उप निरीक्षक को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी नामांकित किया जावे,जिन्हें प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिलाया जाएगा। चाइल्ड लाइन एवं बाल संरक्षण से जुड़े लोगों के मोबाइल नम्बरों एवं बाल कानूनों के फ्लेक्स स्टेशन परिसर के अंदर- बाहर लगवाने के संबंध में सहमति बनी।
स्टेशन बनाई चाइल्ड प्रोटेक्शन समिति 
रेलवे स्टेशन परिसर एवं रेल गाडिय़ों में देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक रेल्वे बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया। समिति में स्टेशन मास्टर, जीआरपी, आरपीएफ, बाल कल्याण समिति सदस्य,बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्ड लाइन, स्टेशन के कैंटीन संचालक, सफाई कर्मचारी, कुली एवं ऑटो यूनियन से एक-एक व्यक्ति को सम्मलित किया गया है। यह समिति स्टेशन परिक्षेत्र को बाल सुलभ बनाने के लिये प्रयास करेगी तथा तीन माह में एक बार समिति बैठक कर कार्यों का मूल्यांकन एवं निगरानी करेगी। बैठक में सभी उपस्थित लोगों के द्वारा अपने सुझाव दिए गये। बाल कल्याण समिति सदस्य रंजीत गुप्ता ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये हम सबको मिलकर काम करना होगा। बच्चों के संरक्षित करना एक बहुत बड़ा काम है इसे एक व्यक्ति नहीं कर सकता। बैठक में चाइल्ड लाइन सदस्य हिम्मत रावत, अरुण कुमार, विनोद परिहार, अवसार वानो, समीर खान, नीरज कुमार, जीआरपी से रविशंकर आर्य, मंगलसिंह ठाकुर, संतोष शर्मा, रोविन चौधरी, अवधेश धाकड़, अजीत सिंह के अलावा रेल्वे कर्मचारी नारायण सिंह राय एवं पंकज शर्मा मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top