शिवपुरी। शहर के गुना बायपास पर स्थित शासकीय आईटीआई परिसर में छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण किया गया।
वहीं शासकीय आईटीआई इलैक्ट्रीशियन ट्रेड एनसीवीटी के प्रशिक्षण अधिकारी देवेन्द्र लोधा ने बताया कि पर्यावरण को बचाना हमारे लिए अति आवश्यक है, क्योंकि हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बनडाइऑक्साइड यह वृक्ष गृहण कर लेते हैं और हमें शुद्ध युक्त आक्सीजन प्रदान करते हैं अपितु हम पेड़ पौधे लगा तो देते परंतु उनका संरक्षण नहीं कर पाते हैं। प्रशिक्षण अधिकारी देवेन्द्र लोधा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण करना चाहिए पौधारोपण करने के साथ साथ उनका संरक्षण करने का संकल्प लेना चाहिए तभी हमारा शहर पुनः पर्यावरण एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होगा। शासकीय आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी लोधा द्वारा छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए विस्तृत जानकारी दी और उन्हें पौधारोपण करने लिए जागरूक किया। इस दौरान शासकीय आईटीआई परिसर में पौधारोपण करते हुए इलैक्ट्रीशियन एनसीवीटी के प्रशिक्षण अधिकारी देवेन्द्र लोधा, छात्र अंकित ओझा, नीरज जाटव, प्रशांत भगत, प्रमोद कुमार धाकड़, बंटी कुशवाह, आनंद लोधी, अभिषेक सेन, महेंद्र राजपूत, जयसिंह धुर्वे, सुग्रीव अहिरवार, निकिता आदिवासी, अंकिता कुशवाह, शिवानी सत्यार्थी, सोनम खान, फिजा खान आदि छात्र छात्राओं के द्वारा पौधारोपण किया गया।