सीईओ सहित अधिकारियों ने किया मानपुरा की संस्थाओं का निरीक्षण

MP DARPAN
0
शिवपुरी। आपकी सरकार आपके द्वार आमजन की समस्या निराकरण का बेहतर माध्यम बन गया है। शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ग्राम मानपुरा पहुंची। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा के साथ अन्य अधिकारियों ने विभिन्न शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। जहां कहीं व्यवस्थाओं में कमी पाई गई। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुधार करने के निर्देश दिए। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाल शिक्षा केन्द्र, छात्रावास एवं स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी सवाल किए। उन्होंने पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देश दिए है कि पंजीयन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्हें आवश्यक जानकारी दी जाए। किसानों को पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें।  आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सभी जिला अधिकारी प्रात: 09 बजे बस से रवाना हुए। अधिकारियों ने जनसमस्या निवारण शिविर से पहले ग्राम मानपुरा का निरीक्षण किया। ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी।  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top