संगीत प्रेमियों ने काली माता मंदिर पर किया सब्जी पूड़ी का वितरण

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पौष माह में धार्मिक आस्था एवं श्रद्धा की प्रतीक स्नानदान अमावस्या को शहर के झांसी रोड पर स्थित काली माता मंदिर परिसर में सब्जी  पुड़ी का प्रसाद वितरण कर  हर्ष पूर्वक मनाया।
अनुपम जैन ( सर ) ने बताया कि पौष मास को बहुत ही पुण्यफलदायी बताया गया है मान्यता है कि पौष अमावस्या का व्रत करने से पितरों को शांति मिलती है और मनुष्य की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर अनुपम जैन (सर), जकी खान (पत्रकार), गंगा प्रसाद कुशवाहा, सलीम खान, मनोज शर्मा, आशीष जैन, सक्षम ओझा आदि उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top