सुशासन दिवस के रूप में मनेगी अटलजी की जयंती

MP DARPAN
0
मंडल व जिला स्तर पर सेवा, स्वच्छता अभियान, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम होंगे
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को प्रतिवर्षानुसार सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान मंडल व जिला स्तर पर सेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, संगोष्ठी आदि से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 
भाजपा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष राजू बाथम न बताया कि  25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे मंडल स्तर पर सुशासन दिवस से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य केंद्रों, मूक-बधिर बच्चों के विद्यालय, आश्रमों में फल वितरण, ग्राम, नगरों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति सहित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यों व योजनाओं पर संगोष्ठी, अटल जी की कविताओं व राष्ट्रीय विषयों पर कवि सम्मेलन सेवा बस्तियों में स्वच्छता अभियान व कपड़ों का वितरण आदि सेवा कार्य होंगे। जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने समस्त मंडल अध्यक्षों, समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से सुशासन दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी कर सफल बनाने का आह्वान किया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे
शिवपुरी नगर राजू बाथम, ग्रामीण ओमप्रकाश शर्मा, खोड़ अजीत जैन, दिनारा राजकुमार खटीक, करैरा रणवीर सिंह रावत, सिरसोद लोकपाल लोधी, करही अरविंद बेडर, नरवर रमेश खटीक, रन्नौद सुरेन्द्र शर्मा, बदरवास बलवीर सिंह चौहान, कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी, खरई रामेश्वर विंदल, लुकवासा सुशील रघुवंशी, पोहरी नरेंद्र विरथरे, बैराड़ प्रहलाद भारती, सुभाषपुरा मुड़ेरी पृथ्वीराज चौहान, सतनवाड़ा नरवर ग्रामीण सोनू विरथरे, पिछोर सुनील गुप्ता, खनियाधाना प्रीतम लोधी, बामोरकला जगराम सिंह यादव, मायापुर विकास पाठक, भौंती बीके गुप्ता इनके जीवन पर प्रकाश डालेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top