मंत्री गोविंद सिंह ने सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान को गलत बताया

MP DARPAN
0
कहा- उन्हें कोई शिकायत है तो सोनिया गांधी और सीएम से करें बात 
भोपाल। सियासी हलचल के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान आया है। गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान का बचाव किया है, जिसमें उन्होंने सिंधिया से कहा था कि उन्हें सड़कों पर उतरना है तो उतर जाएं। गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी ने जो कहा है वह सोच समझकर ही कहा होगा। कोई दिक्कत हो तो घर में बैठकर चर्चा करें। हमने सड़क पर उतरने का काम शिवराज को दे रखा है। 
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने सिंधिया को नसीहत देते हुए कहा कि सड़क पर उतरने का काम विपक्ष का होता है। अगर कोई परेशानी है तो मुख्यमंत्री कमलनाथ या फिर पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात करना चाहिए। सिंधिया को यू सड़क पर उतरने की बात नहीं करनी चाहिए। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को विकास के लिए चुना है। सड़कों पर उतरने का काम विपक्षी दल भाजपा के पास है। वहीं गोविंद सिंह ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर कहा कि भाजपा में संघ ही सब कुछ है। बीजेपी संघ का मुखौटा है। जिस दिन संघ का हाथ हट जाएगा, मोदी सड़क पर आ जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top