शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर टोल प्लाजा पर टोल देने से बचने के लिए कार में सवार आधा दर्जन युवकों ने वेरीकेट्स तोड़ दिए और टोलकर्मियों की जमकर मारपीट की। इसके बाद वैरीकेट्स उखाड़कर कार लेकर युवक भाग निकले। यह पूरी घटना टोल प्लाजा की वीडियो में कैद हुई है और टोल मैनेजर दीदार सिंह ने अज्ञात युवकों के खिलाफ कोलारस थाने में मामला दर्ज कराया है।
टोल मैनेजर दीदार सिंह ने बताया कि आज दोपहर झांसी से एक कार टोल प्लाजा पर रूकी और कार रूकते ही उसमें सवार एक-दो युवकों ने वैरीकेट्स हटाना शुरू कर दिया। ताकि वह कार को बिना टोल टैक्स चुकाए वहां से ले जाएं। इस पर टोल प्लाजा के इंचार्ज देवाशंकर वहां आए और उन्होंने युवकों से बातचीत करने की कोशिश की। मैनेजर दीदार सिंह के अनुसार इसके बाद कार में सवार सभी 6 युवकों ने देवाशंकर की मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बचाने जब अन्य टोलकर्मी आए तो उन्हें भी पीटा गया। बताया जाता है कि उक्त युवक शराब के नशे में धुत्त थे और झांसी से कोटा जा रहे थे। पिटाई करने के बाद युवक बिना टोल चुकाए वहां से कार लेकर फरार हो गए।



