शिवपुरी। पूर्व मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश राठौर के पिता स्व. श्री मुन्नालाल राठौर के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने ग्वालियर बायपास पर स्थित सोनचिरैया होटल के पास उनके निवास पर पहुंची, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से प्रार्थना की शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


