सफाईकर्मियों और हैंडपंप मैकेनिकों का हुआ सम्मान

MP DARPAN
0
शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के जिलेभर में काम करने वाले मैदानी अमले का आज सम्मान किया गया। कोरोना महामारी के दौर में सफाईकर्मी और हैंडपंप मैकेनिक पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम देने में जुटे हैं। यह सम्मान प्रमुख अधिशासी अभियांता एसएल बाथम ने किया। सीवर के सफाईकर्मियों और हैंडपंप मैकेनिकों के सम्मान में यह आयोजन हुआ। 
इस सिलसिले में श्री बाथम ने कहा कि हमारे विभाग के सफाईकर्मी बंद हो जाने वाली लाईनों को सीवर में उतरकर साफ कर रहे हैं। ताकि शहर के नागरिकों को परेशानी न हो सके। वहीं हैंडपंप मैकेनिक पूरे जिले में गांव-गांव जाकर हैंडपंप सुधार रहे हैं। ये लोग ग्रामीणों को परस्पर दूर रहने का भी संदेश दे रहे हैं। जिससे इस महामारी से बचा जा सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top