सांसद ने केंद्रीय मंत्री जोशी और मेघवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

MP DARPAN
0
पलायन कर आए मजदूरों के लिए की रोजगार की मांग
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी  सांसद डॉ केपी यादव ने गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के कोरोना संबंधित विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जी जोशी और अर्जुनराम मेघवाल जी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत, पलायन कर आए मजदूरों के लिए रोजगार की मांग से अवगत कराया।
सांसद श्री यादव ने बताया कि जो छात्र मजदूर और आम नागरिक जो लोकडाउन होने के कारण दूसरे राज्यों और प्रदेश अन्य शहरों में फंसे हैं उनके भोजन और स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की साथ ही उनकी वापसी को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास को सराहनीय बताया। सांसद श्री यादव ने केंद्रीय मंत्रीद्वय से बाहर से पलायन कर आए मजदूरों के लिए रोजगार की मांग की और जो मध्यमवर्गीय परिवार हैं जो बाहर जॉब कर रहे हैं उनको भी बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। माननीय सांसद डॉ केपी यादव जी ने गुना शिवपुरी अशोकनगर के लिए कोरोना जांच के लिए पैथोलॉजी लैब की विषय की ओर भी ध्यानाकर्षित किया है। इंदौर सहित अन्य शहरों में फंसे छात्रों के विषय मे भी अवगत कराया। साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना योद्धाओं की रक्षा के लिए लाए गए अध्यादेश का भी सांसद जी ने स्वागत किया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top