पूर्व नपाध्यक्ष एवं समाजसेवी स्व. सांवलदास गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि पर किया गया मास्क एवं खिचड़ी का वितरण
शिवपुरी। समाजसेवी स्व. सांवलदास गुप्ता जी की चौथी पुण्य तिथि पर उनके पुत्र राकेश गुप्ता एवं उनके परिजनों द्वारा मास्क तथा गर्मागर्म खिचड़ी का वितरण कर मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि सांवलदास गुप्ता जी अपने अंतिम समय तक समाजसेवा में लगे रहे। वे पूरे शहर में कक्का के नाम से प्रसिद्ध थे और वह बहुत ही उदार ह्रदय के घनी थे।
वरिष्ठ नेता बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में कक्का ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से पीडि़त मानव की सेवा में अग्रणी थे। वरिष्ठ नेता हरवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि स्व. सावलदास गुप्ता जी शहर के जाने माने बड़े व्यापारी के साथ-साथ बड़े समाजसेवी भी थे जो भी उनके पास मदद के लिए आता था वह कभी निराश होकर नहीं जाता था। स्व. सांवलदास गुप्ता जी के पुत्र और मंगलम के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि हमें कक्का की कमी बहुत खलती है। उन्होंने हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने और पीडि़त मानव की सेवा करने का जो रास्ता दिखाया है। हम हमेशा करते रहेंगे। होटल वनस्थली पर आयोजित मास्क एवं खिचड़ी वितरण से पूर्व स्व. सांवलदास गुप्ता जी के चित्र पर समस्त नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि स्व. सांवलदास गुप्ता चार बार नगरपालिका अध्यक्ष रहे। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे, मंगलम एवं रेडक्रॉस सोसायटी के गठन में उनका महत्वपूर्ण भूमिका थी, 1993 में उन्हें शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस से टिकिट भी मिला था, लेकिन मामूली अंतर से चुनाव हर गए थे। स्व. सांवलदास गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र राकेश गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, अमन गुप्ता, पुरूषोतम गुप्ता ने करोना जैसी भयानक बीमारी से बचाव की पहल करते हुए हजारों की सख्या में मास्क वितरण किया और गर्म गर्म खिचड़ी भी बांटी गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बाथम, बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, राकेश गुप्ता, इब्राहिम खान, विजय शर्मा, मुकेश जैन पत्रकार, राजकुमार खटीक, हेमंत ओझा, डॉ. राकेश राठौर, दीपक गोयल, प्रभात मिश्रा, मुन्नालाल कुशवाह, राजीव श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, इस्माइल खान, प्रकाश, सोनू कुशवाह, सोनू राजावत, योगेन्द्र यादव, विपिन शिवहरे, विनोद अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण धाकड़, प्रदीप शर्मा, क्षेत्रपाल सिंह गुर्जर, प्रतीक गुप्ता, अमन गुप्ता, सुनील व्यास, भारत श्रीवास्तव, संतोष शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



